पीएम मोदी ने नवीन पटनायक को कह दी ऐसी बात, BJP-बीजेडी गठबंधन की अटकलें हो गईं तेज

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

संबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा से लोकसभा चुनाव से पहले बीजेडी और बीजेपी के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं. दरअसल यहां आईआईएम संबलपुर (IIM Sambalpur) में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के बीच बेहद सौहार्द दिखा, जिसने इन अटकलों को और बल दे दिया.

पीएम मोदी ने आईआईएम संबलपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के साथ ही ओडिशा के लिए 68,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू कीं. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ‘ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास जी, मुख्यमंत्री और मेरे मित्र श्रीमान नवीन पटनायक जी.’

सीएम पटनायक ने भी की पीएम मोदी की तारीफ

वहीं सीएम पटनायक ने भी भारत की आर्थिक प्रगति के लिए पीएम मोदी की तारीफ की. सीएम पटनायक ने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री ने भारत के लिए एक नयी दिशा निर्धारित की है, और हम एक आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर हैं. हमारा प्रयास पूर्वी भारत का विनिर्माण केंद्र बनना है और मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री इसे हासिल करने के लिए सभी आवश्यक सहायता देंगे.’

इसके बाद में संबलपुर में एक सार्वजनिक बैठक में, पीएम मोदी ने सीएम पटनायक या उनकी पार्टी बीजेडी को निशाना बनाने से परहेज किया और पिछले दशक में ओडिशा में समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचाने वाली केंद्र की उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश डाला.

कांग्रेस ने बीजेपी-बीजेपी की कराई ‘शादी’

उधर ओडिशा में विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी और बीजेडी को राजनीतिक साझेदार बताते हुए दोनों दलों के बीच गुप्त रूप से गठबंधन होने की बात कही है. कांग्रेस की ओडिशा इकाई के प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पटनायक और उनके करीबी सहयोगी वीके पांडियन के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला.

कांग्रेस प्रभारी ने कहा, ‘इससे साबित होता है कि बीजेडी और बीजेपी दोनों एक साथ हैं, इसीलिए हमने हाल ही में उनकी प्रतीकात्मक शादी का आयोजन किया. वे गुप्त रूप से गठबंधन में हैं और पांडियन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ चर्चा करके यह बंधन स्थापित किया था. बीजेडी अब कोई अनोखी पार्टी नहीं रही, बल्कि वह अब ‘बीजेपी’ बन गई है.’

बीजेपी ने किया इनकार

वहीं कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी की ओडिशा इकाई के प्रभारी मनमोहन समल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि कुछ पार्टियां विकास कार्यों का विरोध कर रही हैं. अब, लोग देख सकते हैं कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो उनके लिए क्या किया जा सकता है.’

यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि सीएम नवीन पटनायक के खिलाफ प्रदेश बीजेपी नेताओं के आक्रामक रुख के बावजूद केंद्रीय नेतृत्व ने अपना नरम रुख बरकरार रखा है. इससे ओडिशा में बीजेडी-बीजेपी गठबंधन की संभावनाओं को और बल ही मिला है. इससे पहले वर्ष 2000 से 2009 के बीच दोनों पार्टियों का गठबंधन रह चुका है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top