रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुलतानुर
।कल और आज दो-दो पालियो में कुल 2400 बच्चों में दी परीक्षा।ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बना कर प्रशासन ने छात्रों,मुन्ना भाइयों की नकेल कस दी।सेंटरों पर जैमर,सीसीटीवी बायोमेट्रिक मशीन लगाकर फर्जी छात्रों की आमद व नकल माफिया पर भी नकेल लगा दी।सुबह से एसडीएम विदुषी सिंह व थानाध्यक्ष आरबी सुमन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।हर्ष ग्रुप के चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता विकास शुक्ल ने सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए ज़िला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं स्थानीय प्रशासन उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह व थानाध्यक्ष आर.बी सुमन की सराहना।