रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नोएडा : नोएडा में मां-बेटी की अश्लील फोटो बनाकर उसे फेसबुक पर वायरल करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को ट्रेस कर अलीगढ़ से पकड़ा है। आरोपी 138 किलोमीटर दूर बैठकर मां-बेटी को बेवजह बदनाम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
ये है पूरा मामला
सेक्टर-51 के होशियार पुर गांव में किराए पर रहने एक व्यक्ति ने बताया कि मोहल्ला सराय हकीम थाना मन्ना देवी जनपद अलीगढ़ निवासी राजवीर सक्सेना उर्फ डेनी ने उनके पूरे परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। राजवीर सक्सेना उर्फ डेनी ने अपनी फेसबुक आईडी पर उसकी पत्नी और बेटी के अश्लील फोटो अपलोड किए हुए हैं। इसके साथ ही आरोपी वॉट्सऐप पर उसकी पत्नी और बेटी के फोटो को एडिट कर उन्हें वायरल कर रहा है।
परिवार मानसिक रूप से हुआ प्रताड़ित
आरोपी आए दिन वॉट्सऐप पर मैसेज कर उसके परिवार को जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देता है। आरोपी की धमकी से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी द्वारा उसकी पत्नी और बेटी के फेसबुक पर पोस्ट किए गए अश्लील फोटो की वजह से उसकी काफी बदनामी हो रही है। जिसकी वजह से वह और उनका पूरा परिवार मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है।
IP एड्रेस ट्रैस कर आरोपी को पकड़ा
पीड़ित ने पुलिस को आरोपी द्वारा फेसबुक आईडी पर अपलोड किए गए अश्लील फोटो और धमकी भरे मैसेजों के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराए। जिसके बाद पुलिस की आईटी टीम ने आईपी एड्रेस के जरिए उसे ट्रेस कर गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी सिरफिरा किस्म का है और बेवजह लोगों को परेशान करता है।