रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सोनौली बॉर्डर पर ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी_ एडीजी जोन

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

  गोरखपुर। आगामी  22 जनवरी  को अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व गोरखपुर जोन में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए निर्देश दिए हैं।एडीजी  जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने बताया कि सोनौली बॉर्डर पर ड्रोन कैमरे से निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था बनाया जाएगा मकर संक्रांति खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाएगी एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने महराजगंज सिद्धार्थनगर बलरामपुर  एसपी को निर्देशित किया है कि एसएसबी के साथ आपसी समन्वय बनाकर सुरक्षा-व्यवस्था  चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद में लगे रहे जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो सके। एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार ने बात चीत में बताया की जोन के अंतर्गत हर जनमानस को सुरक्षा मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के दिन  सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद  बनाए रखने के लिए सीसी कैमरे से निगरानी की जाएगी जिससे हर आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके क्योंकि नेपाल का बॉर्डर खुला बॉर्डर होने की वजह से हर व्यक्ति आसानी से आ जा सकता है उन पर निगरानी रखने के लिए आवश्यकता अनुसार ड्रोन कैमरे से निगरानी करने का निर्देश दे गए  है साथ में ही जिला पुलिस एसएसबी के साथ सामंजस बनाकर नेपाल की सीमा पर आम जनमानस को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराए जिसे आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए एडीजी जोन ने बताया कि मकर संक्रांति खिचड़ी मेले पर 14 जनवरी को आने वाले हर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखने का निर्देश दिया है किसी भी श्रद्धालुओं को गोरखनाथ मंदिर पर आने वाले को दिक्कत नहीं होना चाहिए क्योंकि पड़ोसी देश नेपाल से अत्यधिक महत्वपूर्ण श्रद्धालु मकर संक्रांति बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं उनको किसी प्रकार दिक्कत नहीं होगी पुलिस कप्तान को निर्देशित कर दिया गया है।सुरक्षा को लेकर पहले से ही तमाम उपाय किये गए हैं, वर्तमान जरूरत के मुताबिक उसमें बढ़ोत्तरी और आधुनिक तकनीकि का समावेश किया जा रहा है। सुरक्षा के साथ हमारी प्राथमिकता यातायात प्रबंधन की है। यातायात प्रबंधन इस प्रकार किया जा रहा है कि लोगों को जरूरी सूचनाओं की पहले से जानकारी हो और उनको कोई असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि सुरक्षा  सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top