इंद्रावती बनकर दुसरे की बेची जमीन रामगढ़ ताल पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार फर्जी आधार पर चिपकाए अपना फोटो उसी के आधार पर बैंक में खोला खाता

A G SHAH
0


पथरा में राज प्रॉपर्टी नाम से  बनाया था ऑफिस

गिरफ्तार अभियुक्तु के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही  कर 14 ए में किया जायेगा संपत्ति जप्त

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर।  रामगढ़ताल थाना क्षेत्र पथरा में  2.5 डिसमिल जमीन आर्द्ररवती देवी ने 2021 में रजिस्ट्री कराई इंद्रावती देवी से जो इंद्रावती देवी रजिस्ट्री की थी वह फर्जी इंद्रावती देवी ने असली इंद्रावती देवी के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर इंद्रावती देवी बनकर जमीन को बेच दी जमीन के दलालों ने  असली इंद्रावती देवी से जमीन खरीदने का बहुत प्रयास किया जब  जलताजों के चंगुल में इंद्रावती देवी नही आई तो फर्जी इंद्रावती देवी को खड़ा करके आर्द्ररवती देवी को 17 लाख 29 हजार रुपए में जमीन को बेच कर  बंधन बैंक में फर्जी खाता खोले कर खाता में पैसा मांगा कर आपस में बाट लिए जब वादनी आर्द्ररवती 2023 में खरीदे गए जमीन पर मकान बनवाने लगी तब असली इंद्रावती देवी ने आकर इनका काम रोक दिया तब मामले का खुलासा हुआ कि हमने जो जमीन लिया है वह फर्जी इंद्रावती देवी से लिया है जिसकी सूचना रामगढ़ ताल थाने पर दी गई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जमीन का कारोबार करने वाले पथरा में राज प्रॉपर्टी से विवेकानंद गौतम पुत्र कतवारू प्रसाद निवासी सेमरा देवी प्रसाद पोस्ट शिवपुरी न्यू कॉलोनी थाना रामगढ़ ताल आशुतोष सिंह उर्फ पिंटू पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी गोड़सेरा थाना खजनी गोरखपुर वसीम अहमद उर्फ विक्की पुत्र महमूद निवासी बेतियाहाता थाना कैंट को गिरफ्तार किया जो बकावादे पथरा में राज प्रॉपर्टी के नाम से ऑफिस खोले हुए थे।रजिस्ट्री करने वाली फर्जी इंद्रावती देवी अभी फरार है टीम  गठित कर दिया गया है फर्जी इंद्रावती देवी को भी  रामगढ़ ताल पुलिस बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

यह लोग एक प्राइवेट कंपनी राज प्रॉपर्टी बनाकर जमीन खरीद फरोख्त का काम करते थे इन लोगों ने इंद्रावती नामक महिला का फर्जी आधार कार्ड बनाकर और एक फर्जी महिला को इंद्रावती बनाकर खड़ा किया और जमीन का बैनामा करा दिया पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने किया उन्होंने बताया कि कूट रचित दस्तावेज के सहारे धोखाधड़ी की गई है रामगढ़ताल पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह फर्जी आधार कार्ड बनाकर और इंद्रावती नामक एक महिला को खड़ा करके जमीन की रजिस्ट्री करा दी। इस गिरोह के वसीम अहमद के खिलाफ आपराधिक  इतिहास है। इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर 14 ए की कार्रवाई की जाएगी एसएसपी ने आम जनमानस से अपील है कि अगर उनके साथ कोई ठगी की गई है तो पुलिस से शिकायत करें उनका भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक  नगर कृष्ण बिश्नोई सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष  पारीक भी मौजूद रहे।

गिरफ्तार करने वाली टीम में रामगढ़ताल थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह हेड कांस्टेबल संदीप पांडे कांस्टेबल आशुतोष यादव कृष्ण कुमार सिंह व प्रंकुल शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top