रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नोएडा : लोकसभा चुनाव-2024 बस कुछ ही दूरी पर है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद किसी भी वक्त निर्वाचन आयोग चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली देश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इसी के तहत पार्टी के सभी लोकसभा सांसद अपने क्षेत्र की जनता जनार्दन के बीच झोली फैलाकर पहुंचने लगे हैं। कुछ सांसदों के जनता से जुड़ाव का फायदा पार्टी को होता भी दिख रहा है, वहीं कुछ ऐसे भी जनप्रतिनिधि हैं, जिनके पास बताने को कुछ नहीं है। ऐसे नेताओं को अब जनता आड़े हाथों लेने लगी है। ऐसा कुछ हुआ गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से दो बार के सांसद डॉ. महेश शर्मा के साथ। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डॉ. महेश की बोलती बंद
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 11 जनवरी खुर्जा का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान घाटल, खुर्जा में मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. महेश शर्मा ने मंच से अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों का बखान करना शुरू किया। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने ये किया वो किया। लेकिन, क्षेत्र की जनता भी शायद इस दिन के इंतजार में बैठी थी। लोगों ने डॉ. महेश शर्मा को बीच में ही टोकते हुए उनसे ही सवाल शुरू कर दिए।
जनसभा से जाने लगे लोग
खुर्जा के लोगों ने सांसद से सवाल किया कि ये तो आप पीएम मोदी और सीएम योगी के काम गिना रहे हैं। आप दो बार से क्षेत्र के सांसद हैं। पिछले पांच सालों में पहली बार यहां आए हैं, पहले आप अपने द्वारा यहां के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता और गांवों के लिए क्या किया है, उसे भी तो बता दीजिए। हम लोग आपके काम को सुनने यहां आए हैं, ताकि हमें भी पता चल सके हमारे लोकप्रिय, जननायक सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इस क्षेत्र के गांवों के लिए कितना विकास किया है। जो विकास आपने किया है वो क्षेत्र की जनता को क्यों नहीं नजर आ रहा है। इस पर डॉ. महेश शर्मा पहले तो बगले झांकने लगे, फिर बोले-हम भी करेंगे। इस पर लोगों का कहना था कि जब दस सालों में आप अपने काम को गिना नहीं पाए तो अब क्या करेंगे। इसके बाद लोग जनसभा से जाने लगते हैं।