रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए वर्मा एवं गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की डायरेक्टर पल्लवी वर्मा ने 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार को कूरेभार विकास खंड के मोलनापुर गांव में गरीब परिवारों के घर-घर जाकर 11 दीपक और तेल वितरित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आर.ए वर्मा ने कहा 500 वर्षों के संघर्ष के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।यह हम सबके लिए अभूतपूर्व क्षण है।उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनपद वासियों से अपने-अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाकर खुशी मनाने का आह्वान किया है। इस मौके पर इन्द्रजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।