रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली /नोएडा : गौतमबुद्ध नगर के सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ दर्ज सामूहिक दुष्कर्म का केस सवालों के घेरे में आ गया है। जिस दिन की यह घटना बताई गई है, उस दिन रवि दिल्ली एयरपोर्ट से बनारस गया था। उसका हवाई जहाज का टिकट उसकी भाभी ने सरकार को भेजा है। गैंगरेप में शामिल बताया गया उसके सहयोगी आजाद की माता का निधन हो गया था। वह दादूपुर गांव में मां के शव का अंतिम संस्कार कर रहा था। उसका यह वीडियो सामने आया है।
रवि काना का फ्लाइट टिकट सामने आया
स्क्रैप माफिया रवि नागर का फ्लाइट टिकट उसकी भाभी बेवन नागर ने पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव (गृह) को एक शिकायत पत्र के साथ भेजा है। यह टिकट रवि और उसकी पत्नी मधु का है। जिसमें वह दोनों दिल्ली से फ्लाइट पकड़ कर बनारस गए हैं। शासन को दी गई जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की थी। जिसका 19 जून 2023 की सुबह 11:20 बजे दिल्ली से उड़ान भरने और वाराणसी में 12:35 बजे उतरने का वक्त था। एफआईआर के मुताबिक युवती के साथ 19 जून 2023 की दोपहर बारह से एक बजे के बीच गैंगरेप किया था, जिसमें रवि भी शामिल था। ऐसे में सवाल यह है कि जब 19 जून की सुबह साढ़े 11 बजे रवि अपनी पत्नी के साथ फ्लाइट से बनारस गया तो उसका नाम सामूहिक दुष्कर्म में कैसे आया?
उलझ गई है नोएडा पुलिस
यह मुकदमा नोएडा के थाना सेक्टर-39 में 30 दिसंबर 2023 को दर्ज किया गया है। जिसमें गैंगरेप और जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं। जिस युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, उसने पहले पुलिस के सामने सीआरपीसी की धारा 161 और फिर मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए हैं। अब जांच में जुटी पुलिस साक्ष्यों के बीच उलझ गई है। रवि और मधु का होटल में रुकने का बिल और 20 जून 2023 को फ्लाइट से बनारस से वापस दिल्ली आने का टिकट शासन को भेजा गया है। इन दस्तावेजों में गंगा आरती की पर्ची भी शामिल हैं।
अंतिम संस्कार का वीडियो जारी किया
दूसरी तरफ भाजपा नेत्री बेवन नागर और आजाद की पत्नी राजवती नागर ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। आजाद की पत्नी ने एक वीडियो जारी किया। उसने कहा है कि आजाद की मां सरवती की मौत 19 जून की सुबह हुई थी। दोपहर में हुए अंतिम संस्कार में आजाद मौजूद था। 19 जून को हुई मौत से संबंधित मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्ट्रार ने जारी किया है। ऐसे में जब किसी की मां मरी हो और वह अंतिम संस्कार में मौजूद है तो वह वहां कैसे पहुंच सकता है, जहां युवती ने बताया है।
आजाद और राजकुमार का रिमांड हुआ
गैंगस्टर एक्ट के केस में ग्रेटर नोएडा की बीटा दो कोतवाली पुलिस ने राजकुमार और आजाद को सात घंटों के लिए रिमांड पर लिया था। उनसे पूछताछ की गई। गुरुवार की शाम रिमांड पूरी होने के बाद दोनों को लुक्सर जिला जेल वापस जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब तक सात आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस गैंग की करीब ढाई सौ करोड़ रुपये की संपत्ति सील करने का दावा कर चुकी है।