“प्रधानमंत्री की मन की बात” सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना.

A G SHAH . Editor in Chief
0


ऋषि तिवारी

नोएडा। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘मन की बात’’ के कार्यक्रम को बूथ नं. 234 स्थित जागृति अपार्टमेंट, सैक्टर-71, नोएडा में माननीय सांसद जी ने बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं एवं सोसायटी वासियों के साथ सुना और आरडब्लूए अध्यक्ष सतपाल यादव ने मा.सांसद डा.महेश शर्मा का फूल मालाओं के साथ अभिनंदन एवं स्वागत किया। सांसद ने कहा हम सबके अभिभावक के रूप में माननीय प्रधानमंत्री हम सबकी हमेशा चिंता करते है चाहे वो कोराना काल में राषन, टीकाकरण, नौकरी जैसे अन्य कई आवश्यकताओं पर दृष्टि रहती है, इसलिए प्रधानमंत्री का विजन सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ अभी तक पहुच सकें और आप सभी से अनुरोध है कि सभी मिलकर 2024 में एक बार फिर देश को विकासशील भारत बनाने में भूमिका निभाई और देष में एक बार मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार बनाए।

उसके बाद ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में उत्तर प्रदेश ब्राह्मण सभा के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित चेतना स्मारिका के विमोचन समारोह में सम्मिलित हुआ था वहां उपस्थित विप्र जनों को संबोधित किया। विप्र बंधुओं का आशीर्वाद आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा के साथ। इस कार्यक्रम के दौरान मा. राज्यसभा सांसद श्री अशोक वाजपेयी जी तथा अन्य सम्मानित विप्र गण उपस्थित रहे। इसके उपरांत ‘‘सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के दौरान सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा.महेश  शर्मा ने दादरी विधानसभा के ग्रेटर नोएडा एक्सटेंषन की कई सोसाईटियों जिसमें आम्रपाली सेन्चुरियन पार्क सैक्टर 4, स्का ग्रीन मानसन, श्रीराम अपार्टमेंट सैक्टर 10, साई एन्क्लेव, द रायल हैविटेट सेण्टर (टिवोली), जेपी. ग्रीन्स, अल्फा-2, एवीजे होम्स, ओएसिस होम्स, पी-3, ग्रेटर नोएडा, सुपरटेक सिजार में उपस्थित रहें, वहां के स्थानीय निवासियों ने सांसद जी का स्वागत किया और अपनी सोसाईटी एवं एक्सटेंषन की समस्याओं के बारें में समाधान कराने हेतू अवगत कराया। (जैसे रोड की स्ट्रीट लाईट, क्षतिग्रस्त सड़के, नालों की सफाई, रजिस्ट्री, पार्क का सुन्दरीकरण एवं गंगा जल की आपूर्ति कराने के बारे में बताया। मा. सांसद जी ने कहा कि आपके द्वारा जो भी समस्याएं आती है उनका शीघ्र ही समाधान कराने का कार्य करता हूँ। ग्रेनो प्राधिकरण के द्वारा जो भी कार्य अभी  नही कराए गये है उनको जल्द पूर्ण कराउंगा। गौड़ चौक पर जल्द की अण्डरपास का कार्य शुरू करा दिया जायेगा। रजिस्ट्री जो की मेरे द्वारा लोक सभा सदन में उठाया गया था उसके बाद प्रदेष सरकार ने भी उसे त्वरित कारवाई करते हुए जल्द की लागू कराया जायेगा। जिससे आपको अपना मालिकाना हक मिलेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान मण्डल अध्यक्ष निर्मल सिंह, बबलू यादव, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, रोहित ठाकुर, रोहित शर्मा, गौरव शर्मा, प्रमोद बहल, मण्डल अध्यक्ष मुकेष चौहान, देवा भाटी, कालूराम शर्मा, सरदीप नागर, ब्राहमण सभा अध्यक्ष सुरेष चंद पचौरी, रोहित भाटी, अध्यक्ष, महेष शर्मा, मण्डल अध्यक्ष, राहुल पंडित, मनोज सिंघल, ओमप्रकाष अग्रवाल, अनुज सिंघल, विक्की गर्ग, हरीषंकर, अर्पित तिवारी, रेनू सिंघल, उवर्षी सिंघल, डा. प्रीति बजाज, सचिन गर्ग सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top