रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर।खिचड़ी मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिससे मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए मेले में लाइट पार्किंग पेयजल की पर्याप्त स्थानो पर समुचित व्यवस्था रहेगी जिससे मेला में आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो हर श्रद्धालुओं की सुरक्षा मुहैया कराना गोरखपुर पुलिस की जिम्मेदारी है मकर संक्रांति खिचड़ी मेले में गोरखपुर मंडल ही नहीं बिहार नेपाल सहित अन्य प्रान्तों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो परिवहन विभाग और रेलवे प्रशासन द्वारा सहयोग लेकर पर्याप्त मात्रा में बस और रेल आवागमन संचालित करेंगे जिससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्याम देव सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे पुलिस अधीक्षक है मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह चीफ इंजीनियर संजय चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।