ग्रेटर नोएडा के हजारों लोगों को जल्द मिलेगा घर वाला तोहफा, प्राधिकरण का 'मिशन वसूली अभियान' होगा शुरू -

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

ग्रेटर नोएडा  : अब वह दिन दूर नहीं जब ग्रेटर नोएडा में हर उस खरीदार के पास घर होगा, जो सपनों की चाबी पाने का सपना देख रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अगले एक हफ्ते के भीतर करीब 35 बिल्डर को बकाया पैसा जमा करने के लिए पत्र भेजेगा। पत्र में कहा जाएगा कि आगामी 60 दिनों के भीतर बकाया का 25 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। पैसा जमा होते ही खरीदारों के घर की रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी।

ग्रेटर नोएडा की बैठक में 52 प्रोजेक्ट से जुड़े बिल्डर पहुंचे

दरअसल, हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने बिल्डरों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में करीब 52 प्रोजेक्ट से जुड़े बिल्डर शामिल हुए थे। बैठक के बाद प्राधिकरण ने अपने बकाए और बिल्डर्स द्वारा जमा किए गए चालान का मिलान कर लिया है। प्राधिकरण अब इन 35 बिल्डर्स को अगले एक हफ्ते में बकाया पैसा जमा करने के लिए पत्र भेजेगा। पत्र जारी होने के बाद 60 दिन के भीतर बिल्डर को कुल बकाए का 25 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। बताया   जा रहा है कि इसके बाद प्राधिकरण 20 अन्य बिल्डर्स को पैसा चुकाने के लिए नोटिस भेजेगी।

बकाया लेने के लिए नोएडा प्राधिकरण में काम शुरू

आपको बता दें कि इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। बीते दिनों नोएडा अथॉरिटी में हुए बिल्डरों और अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में 30 परियोजनाओं से जुड़े बिल्डरों को बुलाया गया था, लेकिन 25 ही पहुंचे। 25 बकाएदार बिल्डरों ने बकाया जमा करने की मौखिक सहमति दी। इन 25 बिल्डरों पर करीब 1550 करोड़ रुपए अथॉरिटी का बकाया है। इस बैठक में पहुंचने वाले बिल्डरों में प्रमुख रूप से एटीएस, सनसाइन, जेएम, पारस टिएरा, प्रतीक समेत अन्य बिल्डरों के प्रतिनिधि थे ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top