रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुलतानपुर
सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह आज भी कृषि विज्ञान केन्द्र स्थित आवास पर क्षेत्रवासियों से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने न सिर्फ लोगों की समस्यायों को सुना बल्कि उसका निस्तारण भी किया। यहां के बाद वे क्षेत्रभ्रमण के लिए रवाना हो लोगों से रूबरू हुए।
सबसे पहले विनोद सिंह नगर के तहसील में प्रशासन द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे और गरीब और असहायों को कम्बल वितरण किया। यहां के बाद वे गल्ला मंडी के गुड मंडी पहुंचे और सी सी रोड का उद्घाटन किया। इसके बाद विधायक विनोद सिंह नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की मौजूदगी में स्टांप शुल्क मद अंतर्गत लाल डिग्गी चौराहे से एमजीएस चौराहे तक बनी नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। आज में कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, लाल डिग्गी वार्ड के सभासद दीप सिंह, सीताकुंड वार्ड सभासद रमेश सिंह टिन्नू, भी मौजूद रहे। यहां के बाद विधायक विनोद सिंह पयागीपुर स्थित ब्रह्मकुमारी कुंज में आयोजित न्यू ईयर कार्यक्रम में शामिल हुए और बधाइयां दी। इसके बाद वे दूबेपुर विकास खंड में भाई गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। शुरुवात उन्होंने दीप प्रज्वलन का किया। इस दौरान ग्राम प्रधान राम अवध द्वारा उन्हें माल्यार्पण किया साथ ही सरकार द्वारा संचित विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया। यहां के बाद वे फाजिलपुर गांव में प्रधान जितेंद्र सिंह पांडेय अतुल द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए और योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिए इस दौरान आयोजकों द्वारा विधायक को बुके और मिठाइयां देकर स्वागत किया। यहां के बाद विधायक विनोद सिंह गोसाईंगंज गोविंदपुर के हौसिला प्रसाद सिंह स्मारक महिला पी जी कालेज पहुंचे और सरकार द्वारा संचालित तमाम छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण किया। यहां के बाद पूर्व मंत्री कूरेभार के अमरबोझा गांव में बीजेपी नेता शशिकांत पांडेय की पिता के निधन पर आयोजित १३वीं कार्यक्रम में शामिल हुए और चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। आज के कार्यक्रम में बीजेपी नेता श्याम बहादुर पांडेय, बहरौली प्रधान सोनू सिंह, पूर्व प्रमुख लंभुआ प्रमोद सिंह, दिलीप सिंह, इंद्रमणि उपाध्याय, बीजेपी नेता सुदामा मिश्रा, पूर्व प्रधान शैलेंद्र सिंह, शुभम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।