रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर।सदर तहसील समाधान दिवस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील समाधान दिवस आयोजित किया जाता है जो एक छत के नीचे समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का समाधान करते हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने कहा कि संबंधित अधिकारीगण दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए हर फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करें जिससे आए हुए फरियादियों को बार-बार तहसीलों का चक्कर न लगाना पड़े सदर तहसील सभागार में आज 81 फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर जॉइन मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर के पास पहुंचे थे मौके पर 9 मामलों का निस्तारण कर दिया गया शेष बचे हुए मामलों का अगले समाधान दिवस से पूर्व गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया जिन जमीनी विवादों का मामला था उन जमीनों पर जाने के लिए पुलिस और राजस्व टीम गठित की गई 2:00 बजे के बाद टीमों को रवाना किया गया। आज के तहसील दिवस में अधिकतर मामले भूमि विवाद पारिवारिक विवाद या न्यायालय में चल रहे विचाराधीन मुकदमे के मामले आए हुए थे तहसील समाधान दिवस में प्रमुख रूप से सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह तहसीदार न्यायिक विकास कुमार नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान देवेंद्र यादव अरविंद नाथ पांडे विजय यादव नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार श्रीवास्तव विडियो खोराबार आसिफ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।