फलाह-ए-हिंद मिशन की मेज़बानी व मौलाना कलीम क़ादरी के नेतृत में और इस्माईल बाटलीवाला जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 25 जनवरी 2024 को ढकिया नगर पंचायत, मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश में सामाजिक सौहार्द सम्मेलन का आयोजन किया गया और इस सम्मेलन में शामिल हस्तियां यह हैं।
तराना सारे जहां से अच्छा से सम्मेलन का आरंभ हुआ और जिन बच्चियों ने गया वह यह हैं,फरहाना,सानिया परवीन,इमराना परवीन।
श्री नसीर इदरीसी जी,
ऐडवोकेट श्री आदित्य कुमार जी,श्री डॉक्टर इकरार भारतीय जी,
श्री मास्टर रईस जी,श्री मुफ्ती सादिक साहब, श्री नाजिम इंजीनियर जी,श्री जगदीश नेता जी, श्री नसीम मियां जी, श्री जय प्रकाश जी l,श्री मास्टर उमर जी, श्री मास्टर असलम जावेद जी, श्री डाक्टर शाह नवाज़ सैफी जी, श्री डाक्टर सईद जी, श्री तुषार जी, श्री अनस मलिक जी, श्री मोहम्मद शफीक जी, श्री रतन लाल जी, श्री ज़ुल्फुकार जी,श्री अकरम जी, श्री कसीम चौधरी उर्फ टोनी जी और इनके अलावा ढकिया की आवाम शामिल रहे।