रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
पटना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आने से एक दिन पहले ही बिहार में नई सरकार का आगमन हुआ है. वहीं आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा करते हुए राहुल गांधी बंगाल के बॉर्डर से बिहार में दाखिल हो रहे हैं. यह यात्रा बंगाल से सटे किशनगंज के फरानगोला चौक पर सुबह 9 बजे पहुंची. जिसके बाद राहुल अगले चार दिनों में सात जिलों की यात्रा करेंगे. इससे पहले जब राहुल बिहार आए थे, तब बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों ने पटना से रणनीति बनाने की शुरुआत की थी, जिसमें नीतीश कुमार भी अहम भूमिका में थे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल का आज सीमांचल आगमन हो रहा है. वहीं उनके स्वागत में कांग्रेस के 19 विधायक मौजूद रहेंगे. राहुल के से पहले ही बिहार की सराकर में भारी बदलाव हुआ है. इस बार आइएनडीआइए के सूत्रधार नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है, जिससे विपक्षी एकता में दरार आ गई है. नीतीश कुमार के पाला बदलने से महागठबंधन के दूसरे घटक दलों के साथ कांग्रेस भी अब धराशायी हो गई है.