13 जनवरी को बिहार आ सकते हैं PM नरेंद्र मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

A G SHAH
0

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

पटना बिहार


 बिहार में पीएम मोदी का दौरा 13 जनवरी को होगा। मोदी उस तारीख को सुगौली में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के प्रोजेक्ट का मोदी उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में आ सकते हैं. इसकी तैयारी के लिए अभी से ही भाजपा पूरी तरह से जुट गई है. चंपारण की धरती से वो लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे, ऐसी संभावना जताई जा रही है. सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री बेतिया शहर के बड़ा रमना मैदान में रैली को संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी इस दौरान कर सकते हैं. पीएम की सभा में चंपारण को बहुत बड़ी सौगात भी मिल सकती है. बेतिया सांसद डॉ संजय जयसवाल, बेतिया डीएम, एसपी, समस्तीपुर रेल डीआरएम समेत जिला के कई अधिकारी बेतिया के रमना मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे. जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेतिया में आगमन होने वाला है. इसकी घोषणा जल्दी कर दी जाएगी.जाहिर है, जनसभा में वो अपनी सरकार की तरफ से बिहार में किए गए कार्यों की तस्वीर जनता के सामने जरूर रखेंगे। अभी ये जानकारी नहीं है कि सीएम नीतीश कुमार मोदी के साथ मंच साझा करेंगे या नहीं।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top