गूगल का नया फीचर लॉन्च, YOUTUBE वीडियो को बदलने की परमिशन…

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

क्लासरूम सर्विस के लिए गूगल ने नया फीचर लॉन्च किया है। ये नया फीचर्स टीचर्स को किसी भी यूट्यूब वीडियो को इंटरैक्टिव असाइनमेंट में बदलने की परमिशन देता है। अब टीचर्स किसी भी यूट्यूब वीडियो में अपने स्टूडेंट के आन्सर देने के लिए क्वेशन जोड़कर एक इंटरैक्टिव असाइनमेंट में चेंज कर सकते हैं। गूगल ने कहा कि, “इंटरैक्टिव क्वेश्चन फीचर आकर्षक अनुभव देता है और छात्रों को गलतियां करने, गलत उत्तरों की समीक्षा करने और अपनी गति से सही उत्तरों का आकलन करने के लिए जगह प्रदान कर किसी विषय के बारे में उनकी समझ में सुधार करता है।” क्लास के स्टूडेंट द्वारा वीडियो एक्टिविटी पूरी करने के बाद टीचर्स के पास डैशबोर्ड में स्टूडेंट सहभागिता स्तर के आधार पर एक्सेस होगा। कंपनी ने कहा कि इंटरैक्टिव वीडियो असाइनमेंट स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद होगा, साथ ही टीचर्स अवधारणाओं की पहचान करने में भी मदद करेगा। यह फीचर आने वाले तीन दिनों में शुरू हो जाएगा। यह फीचर एजुकेशन प्लस और टीचिंग एंड लर्निंग अपग्रेड यूजर्स के लिए अवेलबल है। टूल को व्यवस्थापकों द्वारा एडमिन कंसोल के माध्यम से सक्षम कर सकता है। इंटरैक्टिव क्वेश्चन फीचर मार्च से बीटा में अवेलबल है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top