बिना TTE के पीछे भागे चलती ट्रेन में ऐसे ढूंढे खाली सीट

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

नई दिल्ली

चलती ट्रेन में बिना TTE के पीछे भागे यह जाना जा सकता है कि ट्रेन में कोई सीट खाली है या नहीं। खाली सीटें ढूंढ़ने का बहुत ही आसान तरीका है। यदि आपका टिकट कन्फर्म नहीं है तो बिना लॉगिन किये IRCTC ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करके आसानी से खाली सीटों का पता कर सकते हैं। चलती ट्रेन में खाली सीटें ढूंढने का बेहद आसान तरीका यह है, जानें एक नजर में….

IRCTC वेबसाइट पर जायें और मेन पेज पर बुक टिकट बॉक्स के ठीक ऊपर, Charts/Vacancy ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें, इससे रिजर्वेशन चार्ट नाम का एक नया टैब खुल जायेगा।

पहले बॉक्स में ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें।

”ट्रेन चार्ट प्राप्त करें” पर क्लिक करें। इससे खाली सीटों के डिटेल के साथ रिजर्वेशन चार्ट सामने आ जायेगा।

अलग-अलग क्लासेज और अलग-अलग कोचों में, यहां तक ​​की बर्थ के हिसाब से भी खाली सीटें पा सकते हैं।

यह भी एक तरीका

मोबाइल फोन पर ऑफिशियल IRCTC ऐप का इस्तेमाल कर डाउनलोड और इन्स्टॉल कर खाली सीट बुक करने के लिये नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं…

ट्रेन आइकन पर टैप करें।

चार्ट वैकेंसी पर क्लिक करें, इससे मोबाइल वेब ब्राउजर पर रिजर्वेशन चार्ट पेज खुल जाता है। 

यात्रा डिटेल जैसे ट्रेन का नाम/नंबर और साथ ही बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें।

स्क्रीन पर खाली स्क्रीन की संख्या के साथ उपलब्ध खाली बर्थ भी दिखाई देगी।

ये सभी डिटेल देखने के लिए IRCTC ऐप में लॉग इन करने की जरूरत नहीं है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top