रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर (रविवार) को गुजरात का दौरा करेंगे। पीएम मोदी के गुजरात आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। पीएम मोदी रविवार को दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हब 'सूरत डायमंड बोर्स' का उद्घाटन करेंगे।
3400 करोड़ रुपये की लागत से कॉरपोरेट ऑफिस को 35.54 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। सूरत डायमंड बोर्स कच्चे और पॉलिश किए गए हीरे के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र बनेगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। साथ ही पीएम मोदी सूरत हवाई अड्डे के नव उन्नत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे।
सूरत डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड इमारत
सूरत डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड इमारत है। इसमें 4500 से अधिक इंटरकनेक्टेड ऑफिस हैं। ऑफिस की बिल्डिंग पेंटागन से भी बड़ा है। इस बिल्डिंग में 175 देशों के 4200 व्यापारियों को रखने की क्षमता है। जिससे कि विदेशी व्यापारी पॉलिश किए गए हीरे खरीदने के लिए सूरत आएंगे।
1.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
वहीं, इसके माध्यम से लगभग 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। दुनिया के कोने-कोने से हीरा खरीदारों को सूरत में व्यापार करने के लिए एक वैश्विक मंच मिलेगा। इससे पहले जुलाई में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर कहा था कि सूरत डायमंड बोर्स ने अब पेंटागन को पीछे छोड़ दिया है।
सूरत डायमंड बोर्स हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास को करता है प्रदर्शित'
जो पिछले 80 वर्षों से अब तक दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है। उन्होंने कहा कि सूरत डायमंड बोर्स सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास को प्रदर्शित करता है। यह भारत की उद्यमशीलता की भावना का भी प्रमाण है। यह व्यापार, नवाचार और सहयोग के केंद्र के रूप में काम करेगा। हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और रोजगार के अवसर पैदा करेगा।