रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
पटना
बिहार में टॉपर्स घोटाले के आरोपी बच्चा राय के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है। ईडी की टीम बच्चा राय के घर और कॉलेज समेत कई ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। बच्चा राय पर ईडी द्वारा जब्त की गई जमीन को हड़पने का भी आरोप है। ईडी की अलग-अलग टीम बच्चा राय के ठिकानों को खंगाल रही है। इधर, बच्चा राय के ठिकाने से ईडी की टीम को काफी कैश मिले। कैश देखकर टीम दंग रह गई। इसके बाद नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई गई। दरअसल, 18 नवंबर को ही ईडी ने वैशाली जिले के भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें ईडी की ओर से बच्चा राय पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। ईडी ने दबंगों के कब्जे से अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए बिहार पुलिस से गुहार लगाई थी।
बता दें कि ईडी ने शिक्षा माफिया बच्चा राय की जमीन अटैच किया गया था। इसके बाद जेल से मेडिकल ग्राउंड पर बच्चा राय दो सप्ताह का के लिए बाहर आया था। तब से बच्चा राय फरार चल रहा था। बाहर आने के बाद ईडी द्वारा अटैच की गई जमीनों को फिर से एक बार कब्जा कर लिया। इसके बाद ईडी ने वैशाली जिले के भगवानपुर थाना में अपनी जमीन मुक्त करने के लिए बिहार पुलिस से गुहार भी लगाई थी।
इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई थी। इसी दौरान सुबह-सुबह अचानक ईडी की टीम ने अचानक घर कॉलेज सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर दी। ईडी अब खुद एक्शन में आ गई है। और, अटैच की गई जमीन को बच्चा राय से मुक्त करने में लगी हुई है। सुरक्षा बलों के साथ ईडी की टीम जब बच्चा राय के ठिकाने पर पहुंची तो लोग दंग रह गए। ईडी ने भगवानपुर के किरतपुर राजाराम स्थित आवास और कॉलेज जांच कर रही है।
बताया जाता है कि ईडी द्वारा जब्त जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने के मामले में ईडी की टीम ने यह कार्रवाई शुरू की है जिसके तहत सुबह सुबह ईडी पटना की टीम भगवानपुर पहुंची और बच्चा राय के ठिकानों पर रेड कर रही है। बता दें कि टॉपर घोटाले में ईडी ने बच्चा राय की 42 डिसमिल जमीन को अटैच किया था और ईडी ने उक्त जमीन पर अपना बोर्ड भी लगाया था। लेकिन नियम कानून का उल्लंघन कर उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था।