रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में लिखे असामाजिक तत्वों के दबाव में आरोपित मनोजीत राव खण्ड शिक्षा अधिकारी पर एफआईआर दर्ज किया गया। इस मुद्दे पर विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह से शिक्षक संगठन का प्रतिनिधि मण्डल महामंत्री दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व में मिलकर उक्त लिखे गए शब्द पर आपत्ति जताई गई। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षक संघ के अलावा स्व सूर्य प्रकाश द्विवेदी के आवास पर माननीय जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों व ग्राम वासियों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने गए थे। उपस्थित लोगों में किसे बी ई ओं लोगों ने असमाजिक तत्व कहा है इस शब्द पर आपत्ति है। एमएलसी ने कहा कि इस मुद्दे से मैंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया है कि पढ़ें लिखे लोगों की इस तरह भाषा है इसे सदन में उठाते हुए इसे विशेषाधिकार समिति में भी उठाया जाएगा। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष राम आशीष मौर्या व जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी उपस्थित रहे।