रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : जिले में काफी ऐसे मामले आए हैं, जिनमें नौकरानी या नौकर घरों में चोरी कर रही है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आया है। थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनके घर पर काम करने वाले घरेलू सहायक ने उनकी माता के कमरे से दो लाख रुपए का कैश, लाखों रुपए कीमत के जेवरात, सोने की चेन और 10 साड़ी चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गौर सिटी में रहने वाले शालीन अर्थवान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनके घर पर प्रभास कुमार पुत्र जलेश्वर निवासी सुपौल बिहार पिछले दो सालों से काम करता था।
10 साड़ी भी चोरी कर ली
पीड़ित के अनुसार बीते 19 दिसंबर की शाम को उसने कहा कि वह अपने चाचा के पास जा रहा है। अगले दिन 20 दिसंबर को जब उनकी मां ने अपने कमरे में लॉकर को देखा तो उसमें 2 लाख रुपए और लाखों रुपए का कैश मिला। इसके अलावा चोर ने 10 साड़ी भी चोरी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।।