देवरिया के बरहज तहसील में एसडीएम कार्यालय में कार्य रत मुंसी रमायन पर पीड़ित ने लगाया गम्भीर आरोप पैमाईश और पत्थर नसब के आदेश की फाइल को मोटी रकम लेकर किया गा य ब पीड़ित ने लगाईं मुख्यमंत्री से गुहार

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

लखनऊ

यूपी के देवरिया जिले के बरहज तहसील में एक मामला प्रकाश में आया है की पैमाईश और पत्थर नसब के आदेश को एसडीएम कार्यालय में तैनात एक मूंसी द्वारा वृद्धि चंद बनाम रविन्द्र आदि वाद संख्या 123 आराजी संख्या 7/रकबा 0.648 जों मौजा हर्नोठा तपा रायपुरा परगना सलेमपुर मझवली थाना व तहसील बरहज जिला देवरिया आदेश दिनांक 30/5/2012 व आख्या व फिल्ड बुक दिनांक 30/9/2008 व 22/5/2008 को अगल बगल के कस्त कारो से मोटी रकम लेकर फाइल को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है 


पीड़ित ने मुख्मंत्री को भेजें हुए प्रार्थना पत्र में एसडीएम कार्यालय में तैनात एक मुन्सी रमायान पर आरोप लगाया है कि वह मेरे अगल बगल के कस्त कारो से मोटी रकम लेकर फाइल को गायब कर दिया है 

 करीब 11 वर्ष बीत जाने के बाद 

 


पिता की मौत के बाद तहसील बरहज के ग्राम लवरछी निवासी सतुरध न पूत्र बिरधी भगत ने मुख्मंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि  मौजा हरनौठा में अराजी नंबर7 के वावत दिनांक 30/5/2012 को पत्थर नसब का आदेश होने के बाद अगल बगल के कस्त कारो से मिलकर एसडीएम कार्यालय में तैनात एक मुन्सी रामायण ने मोटी रकम लेकर फाइल को गायब कर दिया है और कहा है कि मै कई महीनो से तहसील का चक्कर लगा रहा हूं मगर एसडीएम कार्यालय बरहज के मुन्सी सही बात नहीं बता रहे हैं जिससे मेरी फाइल नहीं मिल रही हैं l पीड़ित सतुर्धन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से माग किया है कि पैमाईश व पत्थर नसब के आदेश दिनांक 30/5/2012 को ढूंढ वा ने  तथा उक्त मुन्सी रामायण जो इस समय एसडीएम कार्यालय बरहज में तैनात है उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने हेतु आदेश दि ए जाने की मांग मुख्यमंत्री से किया है l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top