रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर। नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी अपने सदर तहसील के सभी अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ तहसील सभागार में परिचय प्राप्त कर पटल सहायकों,राजस्व अधिकारियों लेखपालों कानूनगो कर्मचारियों व मातहतों के साथ बैठक कर दिए गए दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर अपने-अपने कार्यों को संपादित करने का निर्देश दिया।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी
ने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे हर योजनाओं का लाभ हर पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचना चाहिए किसी भी लाभार्थी को बेवजह परेशान ना किया जाए धारा 24 आय जाति अधिवास प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्रों पर पात्र लाभार्थियों को ही उपलब्ध कराया जाए दिए गए पते पर निरीक्षण कर जांच करने के बाद ही अग्रसारित किया जाए पात्र को अपात्र अपात्र को पात्र न किया जाए जो इसके हकदार हैं उन्हें दौड़ाया ना जाए सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक धरौनी का सर्वे अंतिम दौर में चल रहा है उसे वरीयता क्रम में रखते हुए निस्तारण बिना किसी भेदभाव के निस्तारित करने का कार्य करें जिससे ग्राम वासियों को धरौनी वितरित किए जा सके ।शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व पात्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का आदेश दिया।कहा कि पीड़ित जनता को त्वरित न्याय मिले।भू राजस्व सम्बंधित मामलों को अनावश्यक न लटकाएं।आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों को भी निष्पक्षता से निपटाने की सलाह दी। आंकड़ों की बाजीगरी करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा दिए गए दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें जिससे सदर तहसील का मान सम्मान बना रहे। इस मौक़े पर सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार श्रीवास्तव नायब तहसीलदार आकांक्षा नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार अरविंद पांडेय नायब तहसीलदार विजय यादव रजिस्टार कानूनगो राजरत्ना सहित समस्त कानूनगो लेखपाल व पटल प्रभारी मौजूद रहे।