रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर
शास्त्री नगर व पयागीपुर समेत शहर के विभिन्न इलाकों में हुई चोरी का राजफाश। 2 लाख की सोने चांदी के जेवर,70 हजार कैश और चोरी के बिजली के तार के साथ दारोगा मुकेश कुमार और दुर्योधन लाल ने किया दो शातिर गिरफ्तार। चोरों की पहचान रवि कुमार पुत्र विजय कुमार और आशीष कुमार बंसल पुत्र गामा निवासी राहुल चौराहा थाना कोतवाली नगर के रूप में। नगर कोतवाल श्रीराम पांडे बोले,दोनों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।