रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- इसौली विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खाद की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है।अन्नदाताओं को गेहूं बुआई के लिए समय पर खाद नहीं मिल पा रही है। खासकर डीएपी की किल्लत को देखते हुए विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना से फोन पर किसानों के आगे वार्ता की। किसानों की भीड़ की बीच वार्ता के दौरान जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना ने विधायक को अस्वस्थ किया कि किसी भी दशा में डीएपी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर विधायक ने अपना पत्र भी भेजने की बात कही। इसी के साथ ही विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय तहसील मुख्यालय पर नया धान क्रय केंद्र खोलने की जरूरत पर बल दिया। जिसे देखते हुए डीएम ने जल्द नोडल एजेंसी जिला खाद एवं विपणन से वार्ता कर केंद्र खोलने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।