रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली
संसद में बुधवार को सुरक्षा में सेंध की घटना के तार कोलकाता से जुड़ गए हैं. इस घटना में जिस ललित झा को मास्टरमाइंड बताया गया है, वह कोलकाता में एक मकान में किराए पर रहता था. दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने कोलकाता पुलिस से संपर्क किया है. वहीं, देर रात ललित झा ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया कि 'संसद सुरक्षा उल्लंघन का आरोपी ललित मोहन झा खुद ही थाने आया, उससे पूछताछ की जा रही है.
बंगाल पुलिस मुख्यालय (लालबाजार) के एक सूत्र के मुताबिक, ललित झा कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में 218 रवीन्द्र सारणी में किराए पर रहता था. वह कुछ वर्षों तक उस क्षेत्र में था. बड़ाबाजार थाने की पुलिस उस पते पर गई. उनके साथ कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारी भी थे. उन्होंने घर के मालिक से बात की.