फैशन शो के जरिए पेश की छात्रों ने प्रतिभा शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल ने आयोजित किया कार्यक्रम उप जिलाधिकारी वंदना पांडे रही मुख्य अतिथि

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

सुल्तानपुर- शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।आयोजन का मुख्य उदेश्य बच्चों की बहुआयामी प्रतिभा का विकास करना था।जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास को जगाया जा सके क्योंकि आत्मविश्वास के सहारे ही सभी कार्य सुचारू रूप से सम्पादित किये जा सकते है और हर कार्य को सरलता से करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।इसमें चार राउंड में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसका प्रथम चरण रैंप वॉक,द्वितीय चरण सेल्फ इंट्रोडक्शन,तृतीय चरण एक्स फैक्टर राउंड और फाइनल राउंड पर्सनल इंटरव्यू का है।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीमती वंदना पांडे रही। अपने संबोधन में बच्चों को जीवन में उच्च आदर्श स्थापित कर सफल नागरिक बनने की शुभकामना दी।उन्होंने कहा कि आपको अपने आप पर नियंत्रण करना है।क्योंकि आपकी प्रतिस्पर्धा अपने आप से है।आपको कोई हरा नहीं सकता। अतः अपने मन,बाणी तथा कर्म पर नियंत्रण रखिए,जीवन में सफल होने का यही एक मूल मंत्र है।यदि आप ऐसा कर पाते हैं आप समाज के पथ प्रदर्शक बनेंगे जिनका लोग अनुकरण करेंगे।हम आपसे ऐसे ही सदाचरणों की अपेक्षा करते हैं।प्रबंधक श्रीमती शशी सिंह  व प्राचार्य डॉ.अजय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के संयोजक दीक्षा श्रीवास्तव तथा रजनीश कौर,संचालक अंजली तिवारी व आफ़रीन,प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ एफ.एम बेग, नीलिमा त्रिपाठी, जसप्रीत कौर तथा प्रतिभागियों के कड़ी मेहनत की सराहना की, और उनके कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में मास्टर शेम्फोर्ड शिवांश यादव,मिस शेम्फोर्ड उन्नति जायसवाल,प्रथम रनर आर्या सिंह,द्वितीय रनर सुप्रीत कौर रही।प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में मास्टर शेम्फोर्ड उत्कर्ष,मिस शेम्फोर्ड समृद्धि,प्रथम रनर अजितेश,द्वितीय रनर दीप्ती रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top