रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- राजकीय इंटर कॉलेज में मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण संस्थान में 140 प्रशिक्षार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु निःशुल्क बैग का वितरण किया गया। बैग पाकर बच्चे प्रफुल्लित हो उठे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद रमेश सिंह "टिन्नु", विशिष्ट अतिथि कमलाकर इंटर कॉलेज के प्रबंधक संदीप सिंह जी एवं प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैग वितरण किया गया। साथ ही साथ मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक सरवर रहमान द्वारा नवीन प्रधानाचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया। बैग वितरण कार्यक्रम मोनू दुबे एमआईएस मैनेजर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजीव कुमार सिंह, राजन सिंह, पंकज तिवारी, गुलफाम अहमद, मोहम्मद अमजद के अतिरिक्त विद्यालय के अध्यापकगण भी मौजूद रहे।