रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र में ग्राम पंचायत चककारी भीट में कार्यक्रम हुए। इनमें एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा
यात्रा केंद्र की योजनाओं से लोगों को जोड़ने का अभियान है।विकास की दौड़ में उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है।पीएम स्वनिधि योजना से लाखों लोग रोजगार विकसित कर आर्थिक व सामाजिक रूप से समृद्ध हुए हैं।उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य की जानकारी दी।ग्राम प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू ने कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान कई योजनाओं का लाभ गांव की जनता को अपने द्वार पर ही मिल रहा है।सचिव रविकुमार राणा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में लोगों को प्रदेश के विकास में सहभागिता की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर प्रधान मोहम्मद सम्मू पप्पू,केदार नाथ शुक्ल,मान सिंह,बृजेन्द्र तिवारी,सुनील वर्मा,प्रदीप वर्मा,राम हरख,सुनीता,डिम्पल वर्मा,मोहम्मद इसराइल उर्फ खुटी,खुर्शीद अहमद,जाहिद अंसारी बिटटू आदि मौजूद रहे।