रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- शहर के अतिक्रमित इलाकों को छोड़कर प्रशासन ने लखनऊ-बलिया और प्रयाग अयोध्या राजमार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान पयागीपुर से गोलाघाट और अमहट से बस स्टेशन के बीच चलने का फैसला लिया गया है। वाहनों से अनाउंस कराए जा रहे हैं।पीडब्ल्यूडी,नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज सिंह इसका नेतृत्व करेंगे। 16 दिसंबर यानी शनिवार से इस अभियान के शुरुआत की तैयारी की गई है। हालांकि चौक घंटाघर क्षेत्र, गंदा नाला रोड,बाधमंडी से पंच रास्ता,बस स्टेशन से गोलाघाट और जिलाधिकारी आवास से दीवानी चौराहे तक दिन भर जाम लगा रहता है। लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान में यह अति व्यस्त इलाके चयनित ही नहीं किए गए हैं। ऐसे में अतिक्रमण हटाओ अभियान की सार्थकता पर ही सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज सिंह कहते हैं कि अभियान पयागीपुर से गोलाघाट और अमहट से बस स्टेशन के बीच चलाने के लिए नगर पालिका,पुलिस विभाग,पीडब्ल्यूडी और प्रशासन की संयुक्त टीम तैयार की गई है।पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को अवैध अतिक्रमण पर नोटिस देने और निशान लगाने की हिदायत दी गई है।