श्रद्धा पूर्वक मनाया गया वीर बाल दिवस, चार साहबजादों को किया गया नमन

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर। दशम पिता गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार सुपुत्रों एवं उनकी माता गुजर कौर जी के महान बलिदान को स्मरण करते हुए मंगलवार को वीर बाल दिवस पर महानगर में निकली नमन यात्रा जनमानस के लिए श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा में शामिल श्रद्धालु पंथ की जीत हो और और जो बोले सो निहाल- सत श्री अकाल के जयकारों से माहौल को गुंजायमान करते हुए साहबजादों को नमन करते रहे।

नमन यात्रा प्रात 10:00 बजे गुरुद्वारा जटाशंकर से अरदास करके प्रारंभ हुई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, विश्वजीताशु सिंह आशु, पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा संगठन के लोग यात्रा की अगवानी करते हुए सुमेर सागर, विजय चौक सिनेमा रोड से चेतना तिराहे तक पैदल मार्च किए। उनके साथ भारी संख्या में सिख और सर्व समाज के लोग हाथों में केसरी निशान लेकर सतनाम वाहेगुरु का सिमरन करते हुए चल रहे थे। चेतना तिराहे से यह पैदल मार्च वाहन यात्रा में बदल गया और सभी लोग अपनी मोटरसाइकिल स्कूटी ई रिक्शा व कार के काफिले के साथ शास्त्री चौक से दिवाली कचहरी चौक और छात्र संघ चौक होते हुए गुरुद्वारा पैडलेगंज पहुंचे, जहां उपस्थित समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर नमन यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के बाद गुरुद्वारा साहिब में हजूरी रागी मनप्रीत सिंह खालसा के जत्थे द्वारा कीर्तन और ग्रंथी गुरविंदर सिंह जी के द्वारा अरदास का कार्यक्रम चला। इस मौके पर संगत को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि देश और धर्म की रक्षा के लिए सिख धर्म गुरु साहिबों एवं उनके वीर अनुयायियों की शहादत गाथा को सुनना या उसका चित्रण देखना हृदय को झकझोर देता है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पंथ खालसा की बात ही निराली है। देशवासी चार साहिबजादों और माता गुजर कौर जी के बलिदान के ऋणी हैं। वीर बाल दिवस पर मैं ऐसे महान बलिदानियों को हृदय से नमन करता हूं। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू तथा आभार ज्ञापन अध्यक्ष जसपाल सिंह एवं गुरुद्वारा पैडलेगंज के अध्यक्ष कुलदीप सिंह नीलू ने किया। इस मौके पर मैनेजर राजेंद्र सिंह, रविंद्र पाल सिंह पप्पू, चरनप्रीत सिंह मंटू, धर्मपाल सिंह राजू, गगन सहगल, राजेंद्र सिंह सैनी, डॉ दीपक सिंह, अशोक मल्होत्रा, कपिल, गुरदेव सिंह, चिरंजीव सिंह हनी, भूपेंद्र सिंह फर्टिलाइजर, हरप्रीत सिंह साहनी पप्पी, मनोज बलजीत सिंह, हरजीत सिंह, अमरजीत मदान, गगनदीप सिंह, जसपाल सिंह डेजी, भाजपा नेता ओमप्रकाश जी, ज्ञानेंद्र सिंह , पार्षद छटीलाल गुप्ता, सचिन गुप्ता, अजय गुप्ता, अरविंद हरी गुप्ता, त्रिलोचन सिंह, जगदीप सिंह रूपा, तेजिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह पैडलेगंज सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

- पीएम-सीएम का जताया आभार

गोरखपुर। वीर बाल दिवस नमन यात्रा आयोजन के दौरान भारी संगत के बीच प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के प्रति सिख समाज ने हार्दिक आभार जताया। पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के शासन में सिख समाज के महान इतिहास और बलिदान गाथा को जो सम्मान मिल रहा है, वह गौरव की अनुभूति है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने 26 दिसंबर के दिन को वीर बाल दिवस घोषित कराने के निर्णय में जो अहम भूमिका निभाई और पिछले 4 सालों से प्रतिवर्ष आज के दिन उनके लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जिस सम्मान के साथ वीर बाल दिवस का आयोजन भव़्य समागम के रूप में हो रहा है, उसके लिए हम मुख्यमंत्री जी के हृदय से आभारी हैं। इस बार योगी जी के गोरखपुर आगमन पर हम सभी उनसे मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top