विदेशी टनल एक्सपर्ट अर्नाल्ड डिक्स जितने बार भी टनल के अंदर गए और बाहर निकले, उतनी बार पास वापस स्थापित पूजा स्थल के आगे घुटनों पर बैठकर हाथ जोड़े और आंख बंद करके प्रार्थना किया।

A G SHAH . Editor in Chief
0


राजेश कुमार यादव की कलम से

इन्हीं अमेरिकी एक्सपर्ट ने आते ही टनल के मुहाने से हटाए गए बाबा बौखनाग देव के पूजा स्थल को वापस रखवाया था। कहा था कि हिमालय ने गुस्सा दिखाया है। उन्होंने मजदूरों को बंधक बनाया है। अब हिमालय ही जब चाहेगा, तब उनको छोड़ेगा।

 हुआ भी ऐसा ही।

अमेरिकी मशीन आगर भी पहली बार किसी मिशन पर टूट गया और दरवाजे तक पहुंचकर भी सारे एक्सपर्ट लाचार हो गए थे।

अमेरिकी टनल विशेषज्ञ ने कहा था कि उन्होंने मां काली से एक डील की है। शायद अब वे उस आध्यात्म अनुभव को साझा करेंगे।

आज भी अर्नाल्ड ने उस छोटे से चबूतरे वाले मंदिर  में #देवी, #भोलेनाथ और बाबा #बौखनाथ की पूजा की और बहुत देर तक वहीं बैठे रहे।

सबसे बड़ा आश्चर्य तब हुआ, जब इसी पूजा स्थल के पीछे चट्टान पर पानी की धारा निकल गई। और उससे बाबा भोलेनाथ की आकृति सी बन गई।

मौसम अचानक साफ हो गया। जबकि बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने बता रखा था।

उसे देखकर #अर्नाल्ड ने कहा कि आज हिमालय और यहां के बाबा भोलेनाथ  शुभ समाचार देने वाले हैं। 

एक दूसरे रिलीजन के प्रख्यात इंजीनियर द्वारा

#हिंदू धर्म की मान्यताओं को इस स्तर तक समझना और मान-सम्मान देना काफी कुछ कह जाता है।

 जहाँ विज्ञान डगमगाता है।

वहीं से आस्था का शुभारंभ होता है। स्मरण रहें विज्ञान और धर्म एक-दूसरे विपरीत नहीं बल्कि पूरक है।

ये बात बड़े बड़े वैज्ञानिक ओर अर्नाल्ड डिक्स जैसे लोग तो समझते है लेकिन भारत मे ही कुछ अधकचरे सेक्यूलर_कायर_वामपंथी_सनातनद्रोही #कांगी_वामी_आपियें  नही समझते।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top