गैंग लीडर सहित 8 अभियुक्त के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्रवाई

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश की सुकृति पर गैंग बनाकर मार-पीट कर लूट व डकैती का अपराध  करने वाले 08 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत  कार्यवाही किया गया गैंगस्टर की कार्रवाई हो जाने से अपराधों पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगा पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष चिलुआताल द्वारा गैंग लीडर रामप्रवेश राजभर पुत्र रामकृपाल राजभर निवासी वार्ड नं0 18 बिछिया जंगल तुलसीराम थाना शाहपुर  गैंग के अन्य सदस्यों  अनिल पासवान पुत्र सुरेश पासवान निवासी खोराबार थाना खोराबार  प्रवीण चौहान पुत्र स्व0 लाल बहादुर चौहान निवासी मधुबन नगर वार्ड नं0 8 थाना नौतनवा जनपद महराजंगज जितेन्द्र पासवान पुत्र लालसाहब पासवान निवासी 339बी सिहांसन कूड़ाघाट थाना शाहपुर गोरखपुर रजनीश मिश्रा पुत्र नागेन्द्र नाथ मिश्रा निवासी मोहल्ला सिहांसनपुर थाना शाहपुर  गोरखपुर संजय कुमार पुत्र राम अवध निवासी खजुरी थाना खजनी  गोरखपुर  चन्द्रशेखर राजभर पुत्र रामानन्द राजभर निवासी विछिया तुलसीराम खजुरिया वार्ड नं0 22 थाना शाहपुर  गोरखपुर  राहुल जायसवाल पुत्र सच्चिदानन्द जायसवाल निवासी जंगल कौड़िया थाना पीपीगंज  गोरखपुर जो विधि विरुद्ध गैंग है, के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । उक्त गैंग का लीडर रामप्रवेश राजभर उपरोक्त स्वंय व अपने गिरोह के अन्य 07 सदस्यों के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर मार-पीट कर लूट व डकैती का अपराध कारित करते रहते है । गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्य का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं मार-पीट कर लूट व डकैती से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट  से अनुमोदन प्राप्त थाना चिलुआताल पर मु0अ0सं0 752/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप पंजीकृत किया गया।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top