रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
मधेपुरा बिहार
मधेपुरा जिले के कुमारखंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिशनपुर कोड़लाही गांव में छापेमारी कर फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे नियोजित शिक्षक को गिरफ्तार किया है. इससे पहले जांच के दौरान शिक्षक का सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया था. बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा था, जो भी फर्जी शिक्षक हैं, स्वेच्छा से रिजाइन कर दें तो उनपर कोई कार्रवाई नहीं होगी. जो नहीं करेंगे अगर जांच में फर्जी पाए जाएंगे तो सख्ती से कार्रवाई होगी. फिलहाल शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.कोर्ट के आदेश के बावजूद विकास कुमार सिंह ने रिजाइन नहीं किया था. इस मामले को लेकर कुमारखंड थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस निरीक्षक शहनवाज रिजवी के आवेदन पर दर्ज एफआईआर के आधार पर फर्जी अंक पत्र पर शिक्षक बने विकास कुमार सिंह पर कार्रवाई की गई है.