रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
फरीदकोट
फरीदकोट सेंट्रल जेल के अंदर से चल रहे नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफ़ाश हुआ है। अमृतसर निवासी कैदी अनुप अरोड़ा से 5 दिसंबर को जेल में सर्च आपरेशन के दौरान बरामद हुई 100 ग्राम हेरोइन के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के दौरान जो खुलासा हुआ है।
कैदी अमन अरोड़ा के खुलासे पर फरीदकोट सिटी पुलिस ने सेंट्रल जेल में बंद 14 कैदी व हवालातियों को नामजद कर लिया है। जिनसे पूछताछ के लिए पुलिस ने अदालत से प्रोडक्शन रिमांड भी हासिल कर ली है। सभी आरोपियों को 21 दिसंबर को जेल से लाकर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ होगी।