बल्दीराय को मिलीं 102 नंबर की 3 नई एंबुलेंस

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

सुल्तानपुर- बल्दीराय को मिली 102 नंबर की 3 नई एंबुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य बल्दीराय चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश यादव हरी झंडी दिखाकर सीएचसी से रवाना किया। उन्होंने गर्भवती, प्रसूता, नवजात और दो साल तक के बच्चों के अस्पताल आने और जाने के लिए एंबुलेंस सेवा का इस्तेमाल करने की अपील की है।चिकित्सा प्रभारी डॉ.रमेश यादव ने कहा कि इस समय औसतन एक दर्जन लाभार्थी प्रतिदिन इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। गर्भवती जब कभी भी प्रसव पूर्व जांच के लिए सरकारी अस्पताल आती हैं तो वह इसका उपयोग कर सकती हैं। उन्हें यह एंबुलेंस न केवल घर से अस्पताल तक लाएगी बल्कि घर वापस छोड़ेगी। सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को घर ले जाने के लिए भी एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाता है।कहा कि दो साल तक के बच्चे को अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत हो तो सरकारी अस्पताल लाने और घर ले जाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। नसबंदी सेवा अपना चुकी महिला को घर छोड़ने के लिए भी यह एंबुलेंस उपयोग में आती है। उन्होंने कहा कि 102 नंबर एंबुलेंस सेवा एक बेसिक लाइफ सपोर्ट सेवा है। इसमें प्राथमिक देखभाल की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है। इसके पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) प्रशिक्षित होते हैं और विशेष परिस्थिति में एंबुलेंस में भी सुरक्षित प्रसव करवा सकते हैं।इस मौके पर डॉ.एसपी सिंह,डॉ.रश्मि कांत यादव,डॉ.अशोक मिश्रा,चीफ फार्मासिस्ट के.के दुबे,विजय सिंह,विनोद कुमार यादव,अनिल कुमार,कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत वर्मा,अरविंद कुमार,पंकज कुमार,कमल सिंह,पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top