दिनांक 10 दिसंबर 2023 उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिवस कहलायेगा आज एक साथ देहरादून हरिद्वार रुद्रपुर एवं हल्द्वानी में समन्वय सम्मेलन आयोजित किया गया

A G SHAH
0


 दिनांक 10 दिसंबर 2023 उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिवस कहलायेगा आज एक साथ देहरादून हरिद्वार रुद्रपुर एवं हल्द्वानी में समन्वय सम्मेलन आयोजित किया गया प्रत्येक सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई उसका आयोजन डॉक्टर अंजली वर्मा के नेतृत्व में किया गया महिलाओं ने इसमें राष्ट्र के निर्माण और विकास के लिए प्रतिबद्ध होने की कसम खाई राष्ट्र निर्माण के हित में महिलाएं प्रतिभा ले रही थी हल्द्वानी की मुख्य वक्ता महिला आयोग की अध्यक्ष Shrimati Kusum Kandpal ने कहा आज की nari समाज के हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है चाहे वह घर हो शिक्षा हो समाज का कोई भी क्षेत्र हो हर क्षेत्र में नारी पर चढ़कर हिस्सा लेती है और उनका भविष्य भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो रहा है उनकी यह पहला भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर कर रही है महिला राष्ट्र की आधारशिला है वह मां बनकर हमेशा अपने वीर पुत्र पुत्री को निर्देशित करती है भविष्य में भी उनसे  समाज को और देश को बहु अपेक्षाएं हैं कुछ गेटों का भी निर्माण किया गया जिसमें नारी को और ज्यादा कैसे आगे बढ़ाया जाए इस बारे में परिचय की गई मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कांडपाल अध्यक्ष रंजना शाही कार्यक्रम संयोजिका अनसूया जी,सुमन सहगल,कार्यक्रम  संयोजिका किरण  जी,बिभाग बौध्दिक  पमुख  ,भगवती पाडे  ,मुन्नी जोशी, ,ज्येति कश्यप ,हेमलता,वदना,चमन सक्सेना, मीडिया प्रभारी श्रीमती अलका सक्सेना रेनू अधिकारी भगवान सहाय अग्रवाल जी विभाग व्यवस्था प्रमुख आरएसएस उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top