राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
रोहतास में सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना बीती रात की है, जब बदमाशों ने करीब साढ़े दस बजे नगर के नटवार रोड में रहने वाले थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार पर जानलेवा हमला किया है. हमले में वह बुरी तरह से घायल हुए हैं. हालांकि जब तक सूचना के मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची, तब तक सभी हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने बगल के होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.
बदमाशों के हमले में घायल सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार को घटना के बाद अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया. फिलहाल सब इंस्पेक्टर खतरे से बाहर बताए जाते है.