रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- आज धनतेरस पर बाइक मोटर व्हीकल के क्षेत्र में खूब बिक्री हुई। पयागीपुर स्थित रतनदीप हीरो के मालिक दीपक जैन ने बताया कि तकरीबन 500 हीरो बाइक की बिक्री हुई।ग्राहकों की भीड़ अभी भी मौजूद है।धनतेरस के अवसर पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उनके शोरूम पर और रतनदीप हीरो एंड एसोसिएट्स के शोरूम पर इकट्ठी हो गई थी। जिसको लेकर उन्हें स्टाफ को बढ़ाना पड़ा। ग्राहकों की मांग पर सभी ब्रांड की बाइक को बिक्री किया गया ।वहीं बजाज, रॉयल इनफील्ड समेत तमाम ऐसे बाइक कम्पनियां थी।जिनकी बिक्री शाम तक करीब 500 की बुकिंग हो गई थी । अंदाजा लगाया जा रहा है हव कि जनपद सुल्तानपुर में तकरीबन 1 हजार से अधिक दोपहिया वाहन शोरूम से निकल गईं।इसमें हीरो के ही आधे से ज्यादा प्रोडक्ट ग्राहकों ने खरीद लिए।