हाईमास्ट लाईट के दूधिया रोशनी से जगमग हुआ वलीपुर बाजार

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

सुल्तानपुर- जिला पंचायत निधि से विकास कार्यो के लिए जनपद के गांवों,बाजारों व कस्बो में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के वलीपुर बाजार में हाईमास्ट लगाने का कार्य प्रकाश पर्व दीपावली से पहले पूरा हुआ। शनिवार शाम एमबीओ मार्का ईंट उद्योग के मालिक गया प्रसाद जायसवाल ने इसका शुभारंभ किया तो वलीपुर बाजार दूधिया रोशनी से जगमग हो उठा।लाईट में लगे बटन को दबाकर बाजार वासियों को इस दीपावली के पावन पर्व बड़ी सौगात दी गई। वलीपुर में लगी 15 मीटर की ऊंचाई में हाईमास्ट की आठ लाइटें लोगों को आकर्षित कर रहीं हैं।वही वलीपुर बाजार के व्यापारी व क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि जिला पंचायत ग्राम पंचायतों में बेहतर सड़क,नाली,पानी व उचित पथ-प्रकाश की व्यवस्था कर रही है व लोगों में उम्मीद जगा रही है।रात में बाजार में अंधेरा छाया रहता था। अब इससे लोगों को निजात मिल जाएगा।इस मौके पर शिवराम तिवारी"सुग्रीव", शिवपाल अग्रहरि,पिन्टू जायसवाल,अरुण दूबे,बाबा योगराज,सुनील सिंह,रामकेवल गुप्ता,रामलाल वर्मा,संजूर अली,रमेश जायसवाल,मोनू जायसवाल,राधेश्याम गौड़,राहुल जायसवाल,अजय यादव,कल्लू गुप्ता,शिवम जायसवाल,गोलू जायसवाल,विनय सिंह,लाइनमैन भोला तिवारी,विनोद चौरसिया,सलमान,दारा यादव,सोनू सहित बाजार वासी रहे मौजूद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top