रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- पटाखा दुकानदारों को आग से बचाव के निर्देश।दीपावली के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के बंधुआ कला,अलीगंज,सहाबागंज, इस्लामगंज दादूपुर में लाइसेंस धारी पटाखा दुकानदारों की दुकानें सज गई हैं।बंधुआकला थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने आरक्षी राजेंद्र वर्मा, मोहन यादव के साथ दुकानों का निरीक्षण किया।आग से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।दुकानदारों को बालू,पानी व फायर फाइटिंग सिस्टम रखने के लिए निर्देश दिया।