रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर। मतदाता पुनरीक्षण कार्यो का मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मौजूद उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह जनपद के समस्त तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया कि चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यों में आ रही छोटी-मोटी त्रुटियों को फीडिंग करते समय सावधानियां बरतें जिससे आगे चलकर किसी प्रकार की राजनीतिक पार्टियों व मतदाताओं को आपत्ती व असुविधा न होने पाए बीएलओ मतदान केदो पर आने वाले नए मतदाताओं व मृतक मतदाताओं का नाम काटने व अन्य जगहों पर चले जाने वाले मतदाताओं का नाम स्थानांतरित करने का कार्य अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए करे 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओ को मतदाता सूची में शामिल करे 9 दिसंबर तक चलने वाले पुनरीक्षण कार्यों में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने-अपने तहसील के मतदान केंद्रों को निगरानी करते हुए 9 दिसंबर तक आपत्तियां प्राप्त करें 25 ,26 नवंबर 3,4 दिसंबर को भी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर बैठकर आपत्तियां प्राप्त करेंगे। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओ को फार्म- 6 भरकर मतदाता सूची में नाम शामिल करने का कार्य करें 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाता अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर नाम जुड़वाने का कार्य करें जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकें। 25, 26 नवंबर और 2 एवं 3 दिसंबर 2023 इस अभियान की विशेष तिथियां है। इसके अलावा अन्य दिनों में बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करेंगे।9 दिसंबर 2023 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पात्र मतदाता नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रारूप- 6, मृतक, शिफ्टेड तथा रिपीटेड होने पर नामावली से नाम काटने के लिए प्रारूप-7 तथा किसी भी प्रकार त्रुटि होने पर प्रारूप-8 भरकर आवश्यक अभिलेख के साथ संबंधित बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर के पास अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर फीडिंग कराने का कार्य बिना किसी त्रुटि के करेंगे जिससे मतदाताओं को चुनाव के दौरान परेशान ना होना पड़े और राजनीतिक पार्टियों को किसी प्रकार किसी के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने का मौका ना मिले सभी कार्य निष्पक्ष तरीके से किया जाए। इस दौरान अप चुनाव अधिकारी गोरखपुर/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह एसडीएम कैंपियरगंज अमित जायसवाल एसडीएम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीएम चौरीचौरा प्रशांत वर्मा एसडीएम बासगाव प्रदीप एसडीएम गोला रोहित मौर्य अपर एसडीएम सदर सिद्धार्थ पाठक एसीएम प्रथम केसरी नंदन तिवारी तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य तहसील सदर का चुनाव कार्य देख रहे राजीव सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।