सऊदी के लिए उड़ान भरा पहुंच गया दुबई , गिरफ्तार पत्नी ने पति को छुड़ाने के लिए मंडलायुक्त से लगाई गुहार मंडलायुक्त ने तत्परता दिखाते हुए एंबेसी से संपर्क करने का अधिकारियों को दिया निर्देश

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर परिवार जनों का भरण पोषण सही तरीके से चलाने के लिए जगदीशपुर भलुआन गगहा गोरखपुर निवासी नरेश निषाद दिल्ली एयरपोर्ट से सऊदी जाने के लिए उड़ान भरा फ्लाइट पहुंचा दिया  दुबई  एयरपोर्ट दुबई से नरेश निषाद हुआ गिरफ्तार परिवार जनों को गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त होते ही  हाथ पांव फुल गए पत्नी थाने का चक्कर लगाते लगाते हुई  परेशान थक हार कर आज मंडलायुक्त कार्यालय अनिल ढींगरा से मुलाकात कर  नरेश निषाद की पत्नी अंजना देवी ने अपने पति को बचाने की लगाई गुहार मंडलायुक्त ने तत्परता दिखाते हुए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर एंबेसी से सूचना एकत्र कर नरेश निषाद को जेल से छुड़ाने का करें प्रयास। परिवार का आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण बच्चों का जीवकोपार्जन चलाने के लिए दिल्ली  मुंबई चेन्नई जाकर मजदूरी करें या कर्ज लेकर विदेश में जाकर अपने बच्चों के जीवकोपार्जन के लिए कमाई कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण करें लेकिन दलाल अपना काम करने के लिए मजगुल रहते हैं दलालों का एक ही काम रहता है किसी तरह दलाल के  जेब में पैसा आना  विदेश जाने वाला व्यक्ति कैसे उनको  पैसा ला कर दिया उनको उससे मतलब नहीं उनको केवल अपना जेब भरने से मतलब रहता है जिसका नतीजा हुआ कि जगदीशपुर भलुआन गगहा गोरखपुर निवासी को जेल जाना पड़ा। 11 अगस्त 2023 को दिल्ली एयरपोर्ट से नरेश निषाद सऊदी जाने के लिए उड़ान भरा लेकिन दलाल नरेश निषाद को दुबई के फ्लाइट में बैठा दिया जिसका वीजा सऊदी के लिए बना था जैसा पत्नी ने बताया कि हम अपने पति नरेश निषाद 24 वर्षी को कर्ज लेकर सऊदी जाने के लिए 29 जनवरी 2019 को पासपोर्ट बनवाया था जिसकी वैधता 28 जनवरी 2029  तक है का वीजा दिल्ली के एजेंट तूफान से बनवाया था एजेंट ने  धोखाधड़ी करके हमारे पति को सऊदी ना भेजवा कर दुबई भेजवा दिया  दुबई एयरपोर्ट उतरते ही हमारे पति को दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थाने का चक्कर लगाते हुए थक हार कर कमिश्नर से मुलाकात किया कमिश्नर  ने तत्काल उच्च अधिकारियों को निर्देशित किए कि एंबेसी से संपर्क कर नरेश को किन कारणों से दुबई से गिरफ्तार  किया गया है पता लगाकर उसे छुड़ाने का प्रयास करें अब हमारे पति को जेल से छूटने की उम्मीद जगी है कमिश्नर से मिलने के बाद।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top