जन स्वास्थ्य विभाग हिसार की सिवरेज व्यवस्था गम्भीर चौपट आई सी यू पर उसके लिए पूर्व वित्त मंत्री प्रो. सम्पत सिंह के प्रयासों से बनवाई गई आठ करोड़ की बरसाती पानी निकासी योजना सजीवनी बनी । पार्षद ,मेयर गोतम सरदाना व स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता बने मूकदर्शक व बेबस -समाजसेवी योगराज शर्मा

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

 हिसार-  जन स्वास्थ्य विभाग हिसार की सिवरेज व्यवस्था गम्भीर चौपट आई सी यू पर उसके लिए   पूर्व वित्त मंत्री प्रो. सम्पत सिंह के प्रयासों से बनवाई गई आठ करोड़ की पटेल नगर हिसार के केमरी रोड सेक्टर 15  के नजदीक की कॉलोनियों , फ्रैंड्स कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी,  सेक्टर 15 , पी एल ए , ग्रीन पार्क, कृष्णा नगर,  बैंक कॉलोनी, टाउन पार्क , कैम्प चोक क्षेत्र के बरसाती पानी निकासी योजना सजीवनी बनी । जन स्वास्थ्य  विभाग हिसार  की सिवरेज  व्यवस्था  की समुचित व्यवस्था न करने व भविष्य में सिवरेज  चोक होकर  जन स्वास्थ्य विभाग हिसार  की सिवरेज  व्यवस्था पूर्णरूप  से  डैमेज  होने से बचाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग हिसार  द्वारा इस पर कार्य  न करने पर  भी जनता के वोटो  द्वारा चुने हुए नगर निगम हिसार के  पार्षद,  नगर निगम हिसार के मेयर  श्री गौतम सरदाना व  हिसार के विधायक स्थानीय निकाय मंत्री  कमल गुप्ता जन स्वास्थ्य विभाग हिसार की भविष्य में हिसार  की सिवरेज  व्यवस्था पूर्णरूप  से  डैमेज  होने से बचाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग हिसार से  कार्य  करवाने के लिए बेबस  दिखाई दे रहे हैं ।  क्योंकि  जन स्वास्थ्य विभाग हिसार  सिवरेज की समुचित  व्यवस्था  के सुधार करने की जरूरत के अनुसार इस उद्देश्य से  कार्य नहीं कर रहा।  क्योंकि दिन दहाडे  सिवरेज व्यवस्था चौपट होने पर  मेन होल पर ट्रैक्टर से चलने वाले पानी निकासी पम्प सैट से कार्य करवाने की प्रक्रिया जन स्वास्थ्य विभाग हिसार  सिवरेज की समुचित  व्यवस्था की  लाचारी को दर्शा रहा है  यह जानकारी  हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जरी  प्रैस विज्ञप्ति में दी। समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से समाजसेवी योगराज  शर्मा द्वारा  हिसार में होने वाली बरसात के समय से ही बरसाती पानी निकासी के लिए मोटर साथ-साथ चलवा कर हिसार में बरसाती पानी निकासी बरसात के साथ-साथ कराने की व्यवस्था करवाने के लिए बार बार प्रयास गए  । उसके बावजूद जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य की कार्यशैली हिसार की जनता को निचले क्षेत्रों में बरसाती बरसाती पानी खड़ा होने से कई घंटों तक बरसाती पानी निकासी ना होने के कारण जनता को आने  जाने के लिए असुविधा व निचले क्षेत्रों में घरों में भी बरसाती पानी घुस गया था । अगर हिसार में बरसात के समय बरसात के साथ-साथ सड़कों में निचले क्षेत्रों से पानी की निकासी बरसात के साथ साथ हो उसके प्रयास के लिए संबंधित विभाग समय पर कार्य करने की रुचि नहीं लेगा  उसके बावजूद भी   समाजसेवी योगराज शर्मा कार्य को करवाने के प्रयास जारी रखेगा  । 

 हिसार में बरसात के समय बरसात के साथ-साथ सड़कों में निचले क्षेत्रों से पानी की निकासी बरसात के साथ साथ हो उसके प्रयास के लिए पी एल ए समुदायिक केंद्र कैमरी रोड से डाबड़ा रोड तक बनने वाले रोड से पहले  18 - 18 फुट के बनने वाले सड़कों को दोनों साइड दीवारों के साथ बनवा कर के बीच में बची हुई भूमि पर ग्रीन बेल्ट बनवा कर बेल्ट में से जन स्वास्थ्य विभाग पी एल ए समुदायिक केंद्र कैमरी रोड से डाबड़ा रोड  ड्रेनेज तक 8- 10 फुट की अंडर ग्राउंड आरसीसी  बरसाती पानी निकासी लाइन वह मेनहोल बड़ी जीटी बनवाने का कार्य करवाएं ताकि कैंप चौक फ्लैमिंगो मार्केट, कृष्णा नगर बैंक कॉलोनी, जवाहर नगर  ,पीएलए , सेक्टर 16/ 17  व सेक्टर 13 हिसार के क्षेत्रों का बरसाती पानी बरसात के समय साथ-साथ निकलने का कार्य हो सके ।

हिसार में बरसात के समय बरसात के साथ-साथ सड़कों में निचले क्षेत्रों से पानी की निकासी बरसात के साथ साथ हो उसके प्रयास के लिए 12-12 फुट  बरसाती पानी पाइपलाइन व दूसरी 12---12 फुट सीवरेज पाइप लाइन  पुरानी सब्जी मंडी हिसार , नई सब्जी मंडी रोड , मिल गेट, मिर्जापुर रोड व महावीर कॉलोनी वाटर के पीछे शांति नगर राजीव नगर से नहर विभाग की 225 फुट चौड़े लगभग 7 किलोमीटर 9 एच तक पर से हिसार  लुधियाना रेलवे लाइन साथ साथ से जो रेलवे लाइन की तरफ से ले जाकर खेतों में पानी देने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व ड्रेनेज बनवा कर बरसाती पानी निकासी व सीवरेज सिस्टम ठीक करने के लिए माननीय श्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा को   गत दिनों पत्र लिखकर ईमेल जुलाई को भेजी थी   व दिल्ली रोड विद्युत नगर के सामने 9-11 चौक से डाबड़ा रोड ड्रेनेज तक 10 - 10 फुट की बरसाती पानी निकासी के लिए अंडर ग्राउंड पाइपलाइन , मेन हॉल , बनवाने के लिए इस कार्य को करने के लिए बरसाती पानी निकासी सिस्टम ठीक करने के लिए माननीय श्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा को   गत दिनों पत्र लिखकर ईमेल  भेजी थी जन  स्वास्थ्य विभाग हिसार द्वारा रफ कॉस्ट ऐस्टीमेट बनवा कर विभाग को भेजने की प्रतिलिपि आवेदक समाजसेवी योगराज शर्मा को अभी तक नहीं मिली ।


     इससे पहले राजीव नगर, महाबीर कॉलोनी जलघर को पानी सप्लाई करने वाले नाले के दोनों ओर 10-10 मीटर चोड़ी सडक़ बनाने की घोषणा 8 नवम्बर 2016 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। सेक्टर 1-4 तक लगभग 1.8 किलोमीटर सडक़ 10-10 मीटर की दो सडक़ बनाने के लिये एस्टीमेट भेजा गया था जिसको 7.5 मीटर बनाया जा रहा है। इसको भी 10-10 मीटर की दोनों तरफ सडक़ें बनवाने के लिये अनुरोध किया है।  


नगर परिषद हिसार कैमरी रोड सीमा बोर्ड से डाबड़ा रोड की तरफ जाने वाली सड़क पर कैमरी रोड बरसाती पानी निकासी के लिए चार चार पुट अंडरग्राउंड पाइप लाइन मेन हॉल, बड़ी जीटी बनवा कर पानी निकासी की व्यवस्था जन स्वास्थ्य विभाग शीघ्र करें ।नगर परिषद हिसार कैमरी रोड सीमा बोर्ड से डाबड़ा रोड की तरफ जाने वाली सड़क आरसीसी सड़क बनवाई जाए।


फोटो कैप्शन,:दिन दहाडे  सिवरेज व्यवस्था चौपट होने पर  मेन होल पर ट्रैक्टर से चलने वाले पानी निकासी पम्प सैट से कार्य करवाने की प्रक्रिया जन स्वास्थ्य विभाग हिसार  सिवरेज की  चौपट समुचित  व्यवस्था की  लाचारी को दर्शा रहा है।

- योगराज शर्मा


समाजसेवी व हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top