आईजीआरएस निस्तारण में सीओ कैंट फिर टॉप पर, सीओ कैम्पियरगंज, खजनी, बांसगांव, गोरखनाथ, गोला व कोतवाली का भी सौ प्रतिशत रहा रिकॉर्ड, सीओ चौरीचौरा को मिला दूसरा स्थान

A G SHAH . Editor in Chief
0


राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट

गोरखपुर। सीओ/एएसपी कैंट आईपीएस मानुष पारीक ने अक्टूबर माह में आईजीआरएस निस्तारण में जिले को टॉप करके सूची में पहला स्थान बनाया है। सीओ कैम्पियरगंज, खजनी, बांसगांव, गोरखनाथ व सीओ गोरखनाथ, गोला, कोतवाली, चौरीचौरा सर्किल ने भी बनाया टॉप की सूची में स्थान बनाया है। चौरीचौरा में सीओ रहते मानुष पारीक निस्तारण में सबसे आगे रहे है। पूर्व के कई माह के रिकॉर्ड में उन्होंने चौरीचौरा सर्किल को टॉप पर रखा था। अब वह कैंट सर्किल को भी लगातार दूसरे माह टॉप पर बनाने में सफल रहे। अक्टूबर माह के निस्तारण में कैंट सर्किल को पहला स्थान दिलाया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top