रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुलतानुर
कूरेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में आज सुबह उस समय हडकंप मच गया जब घर के दूसरे तल पर खून में लथपथ एक युवक का शव पाया गया।फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड बुलाई गई।युवक की गला रेतकर हत्या हुई है। स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हर पहलू पर जांचकर रही है। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया है। चार दिन पूर्व ही मृतक के घर पर भतीजे की शादी का जश्न था और आज मौत का कोहराम है।मृतक वालपेंटिंग का काम करता था।मृतक की पहचान रमेश(पूजा आर्ट) के रूप में हुई है।मृतक ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुका है। बताते चले कि मृतक की पत्नी की लगभग एक साल पहले मौत हो चुकी है।घटना से मृतक के दो पुत्रों प्रभात 22 व बंटी 18 के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए छिन गया है।घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।