रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
कौशांबी । कहते है जब जिले के आला हाकिम के आंखो पर किसी सिस्टम की पट्टी बंध जाय तो निचले स्तर पर लोग बेलगाम हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला सिराथू तहसील के अंतर्गत देखने को मिला है। जहां विद्यालय माफियाओं के पौ बारह है उनको किसी का खौफ नहीं है।
मालूम हो जिले के सिराथू तहसील अंतर्गत कोर्ट को गुमराह कर एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में कब्जा तो हो गया मगर अब बच्चो के भविष्य से खिलवाड़कर कब्जा करना स्कूल प्रबंधक पर महंगा पड़ने वाला है। मनबढ़ प्रबंधक ने बिना मान्यता के दो साल से विद्यालय चलाकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। ऐसे मनबढ़ प्रबंधकों पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर क्यों न रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए ताकि दूसरे विद्यालय माफियाओं को सबक मिल सके वे किसी भी बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कर सके।