रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- लखनऊ- बलिया हाईवे पर ट्रॉली में सामान की तर्ज़ पर लाद कर तकरीबन एक दर्जन बच्चे पुलिस लाइन में आयोजित प्रतियोगिता में ले गए हैं।कादीपुर के रायबीगो गांव से शहर के पुलिस लाइन पहुंचे। इस बीच बच्चों ने बताया कि उन्हें आसपास गुजर रहे वाहनों से काफी डर भी लगता रहा। सहमे बच्चों ने ड्राइवर अंकल से बोले कि अंकल जी धीरे गाड़ी चलाइए।वह किसी तरह पुलिस लाइन पहुँचे।ड्राइवर का कहना रहा कि उन्हें प्राइमरी स्कूल से यहां लाने का जिम्मा दिया गया था।संवेदनहीन फोटो वायरल होने से शिक्षा अधिकारियों की संवेदनशीलता पर सवालिया निशान लगे हैं।