रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुलतानपुर- बल्दीराय क्षेत्र में संचालित राममिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बल्दीराय में आज 10 नवंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।दीपोत्सव कार्यक्रम में समस्त कक्षाओं के छात्रों ने अपने-अपने शिक्षण कक्षाओं को सुंदर ढंग से सजाकर मां लक्ष्मी व सरस्वती के सुंदर विग्रह तैयार कर विधिवत पूजन अर्चन के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 10 प्रथम कक्षा 11 द्वितीय व कक्षा 12 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कक्षा 6 व 8 के बच्चों ने संयुक्त रूप से रंगोली में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। रूम व झांकी सज्जा में कक्षा 6 की अनन्या शर्मा को प्रथम स्थान कक्षा दो की अदिति को द्वितीय स्थान व कक्षा तीन की सगुन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इस मौके पर बच्चों के द्वारा विभिन्न संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।मां सरस्वती मां लक्ष्मी के रूप में बालिकाएं बहुत ही सुशोभित लग रही थी।विद्यालय के सभी अध्यापकों ने मां सरस्वती व लक्ष्मी के विग्रह की आरती उतार कर विधिवत पूजन अर्चन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य व वरिष्ठ कवि कर्म राज शर्मा तुकांत ने धन्वंतरि पूजा,दीपोत्सव पर्व पर प्रकाश डालते हुए दीपावली पर अपने जीवन से किसी एक बुराई को छोड़कर अच्छाई को धारण करने की बात बताई। उन्होंने सभी विद्यालय परिवार के सदस्यों को दीपावली के महत्व को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार दीपक जलाने से अंधकार दूर होता है,उसी प्रकार विद्यालय बच्चों के अंदर ज्ञान रूपी दीपक से समाज में व्याप्त अंधकार को दूर करने का प्रयास करता है।एक विद्यालय अपने बच्चों के माध्यम से उनमें उचित शिक्षा व ज्ञान का प्रकाश भर के समाज में व्याप्त लोभ मोह माया लालच,ऊंच-नीच जातिगत भेदभाव को दूर कर ज्ञान का प्रकाश भर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी त्योहार हमें आपसी सौहार्द,प्रेम बंधुत्व व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। इस मौके पर अंग्रेजी प्रवक्ता मथुरा प्रसाद यादव, उप प्रधानाचार्य रामराज शर्मा, भौतिक विज्ञान प्रवक्ता जुबेर अहमद ,जीव विज्ञान प्रवक्ता सरोज यादव, रसायन विज्ञान प्रवक्ता कुमारी अमिता सहित सभी शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।